शनिवार, अप्रैल 23, 2011

बाइक से सातवें आसमान पर

यह लेख दैनिक जागरण के यात्रा परिशिष्ट में 28 अक्टूबर 2007 को प्रकाशित हुआ था।

लेख: प्रेम नाथ नाग

ऊंची चोटियों को अब तक कदमों से नापा जाता था लेकिन अब इंसान ने रास्ते बना लिये हैं और वाहनों से ऊंचाई छूने लगा है। लेकिन रास्ते बन जाने के बाद भी सफर आसान नहीं हो जाता। खासकर यदि आप लद्दाख के रास्ते पर बाइक से जा रहे हों। लम्बा सफर, प्रतिकूल मौसम, ऊंचाई वाला इलाका, मशीन से तालमेल, ये सब बेहद चुनौतीपूर्ण हैं। लद्दाख का इलाका रोमांचप्रेमी बाइक चालकों के लिये एक ऐसा मील का पत्थर है जिसे छूने की तमन्ना सभी रखते हैं। हर साल अप्रैल से सितम्बर तक दुनियाभर से लोग यहां अपने रोमांच को उडान देने आते हैं। आखिर यही पर दुनिया की सबसे ऊंची सडक खारदूंगला में है। तमाम मुश्किलों को पार करने वाले इन सवारों को प्रकृति के जो रूप यहां देखने को मिलते हैं और जिन अनुभवों से वे रूबरू होते हैं, वे ही उनकी पूंजी बन जाते हैं। आम लोग इन अनुभवों से वंचित ही रहते हैं। एक झलक ऐसे ही एक अनुभव की जो दिल्ली के नौजवान राहुल चौधरी ने लिया।


आप भी अपने यात्रा वृत्तान्त और पत्र-पत्रिकाओं से यात्रा लेख भेज सकते हैं। भेजने के लिये neerajjaatji@gmail.com का इस्तेमाल करें। नियम व शर्तों के लिये यहां क्लिक करें


4 टिप्‍पणियां:

  1. इस लेख को पढकर ही तो मुझे भी सनक सवार हुई थी,
    और देख लो मैं तो बाइक से यहाँ घूम भी आया, क्यों है ना,

    जवाब देंहटाएं
  2. सारे के सारे लेख संग्रहणीय और पर्यटन के लिये परम उपयोगी।

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. neeraj ji muje apka ghoomne ka shokh bhut acha laga or main kabi moka mila to aapke sath ghoomna chahta hun muje bht khusi milegi aapke sath ghoomne main or apka lekh humari ghoomne main bhut madad b karta hn or ap muje ye batayen ki kaag rishi jo himalya par rehte hn wahan tak kaise paucha ja sakta hn. S.P. SINGH JAAT(PRESS)

    जवाब देंहटाएं